देहरादून
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर प्रदेश में कुल 30 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 1144 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 3921 अभियोगों 37029 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 68688 वाहनों के चालान, 8541 वाहन सीज एवं 4 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं अगर केवल प्रदेश की राजधानी की बात करें तो
जनपद पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 10 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 67 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 198 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 14 वाहनों को सीज किया गया।