बोलेरो गिरी खाई में,मंदिर जा रहे वाहन में सवार 10 लोगो की मौत से बागेश्वर में शोक व्याप्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बोलेरो गिरी खाई में,मंदिर जा रहे वाहन में सवार 10 लोगो की मौत से बागेश्वर में शोक व्याप्त

देहरादून/ पिथौरागढ़

बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ जिला आपदा कंट्रोल रूम से SDRF को सूचित किया गया कि होकरा में एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए SDRF की आवश्यकता है।

सूचना पर पोस्ट अस्कोट से मुख्य आरक्षी सुनील चन्द्र व पोस्ट कपकोट से ASI महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचकर टीम को ज्ञात हुआ कि पिथौरागढ़ जिले के थाना नाचनी के मसूरी -होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास एक बोलेरो वाहन संख्या UK 02 TA 10845 खाई में गिर गया है। इस वाहन में 10 लोगों के सवार होने की सूचना मिली। वाहन में शामा क्षेत्र के लोग सवार थे और होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे।

SDRF की दो रेस्क्यू टीमों द्वारा 500 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन में सवार 10 लोगों के शवों को एकत्र कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने का कार्य किया। SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से देर शाम तक सभी बागेश्वर के 10 शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया।

सभी मृतकों का विवरण निम्न प्रकार है जिनके शव देर शाम तक खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए है ।

1) किशन सिंह (64)पुत्र खुशाल सिंह, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर

2) धर्म सिंह (69)पुत्र पदम् सिंह , निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर

3) कुंदन सिंह (58)पुत्र खीम सिंह,निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर

4) निशा (24)पत्नी उमेश सिंह निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर

5) उमेश सिंह (28) पुत्र कुंदन सिंह, निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर

6) शंकर सिंह(43) पुत्र प्रताप सिंह,निवासी शामा ,कपकोट, बागेश्वर

7) महेश सिंह (35)पुत्र मोहन सिंह (चालक) भनार, कपकोट

8) सुंदर सिंह (37)पुत्र खुशाल सिंह, शामा, बागेश्वर

9) खुशाल सिंह (64)पुत्र उदय सिंह,भनार, बागेश्वर और

10) दान सिंह(52) पुत्र मंगल सिंह ,भनार, बागेश्वर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.