विधायक खजानदास ने सड़को पर भरते पानी और धीमी गति से चलते निर्माण कार्यों को लेकर जताई नाराजगी,बोले दोषी अधिकारी बक्शे नहीं जाएंगे

देहरादून

विधायक खजानदास ने लोक विभाग, जल संस्थान, स्मार्टसिटी के अधिकारियों की बैठक कर अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त सड़को/नालियों एवं पेयजल लाइनों के निर्माण एंव समय अवधि मे निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बिना मानसुन के आई अचानक बारिश में विधायक खजानदास ने शहर के तमाम क्षेत्रों का दौरा किया तथा नालियों के ओवरफ्लो एवं दुकानो, घरो में कही जल भराव तो नहीं हो रहा है का जायजा लिया।

विधायक आवास पर दास ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, देहरादून एवं ऋषिकेश उनके अधिनस्त अभियन्ताओं के साथ राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्रन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा की तथा अधिकारियों को सड़को के पेचलेस एव तद्दोपरान्त स्थाई सुधारीकरण एव जगह-जगह जल भराव की समस्याओ के निदान हेतु प्राथमिकता में नाली निर्माण एंव गुणवत्ता के आदेश दिये।

विधायक दास ने सड़को के निर्माण के बाद जल संस्थान एवं स्मार्टसिटी के द्वारा खोदी गई सड़को के संबध में रोष व्यक्त किया तथा स्मार्टसिटी के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि भविष्य में यदि बिना प्लान के कोई भी कार्य किया गया तो दोषी अधिकारियों को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जायेगा।

दास ने बारिश के कारण हो रहे जल भराव एवं नालियों के बन्द होने की समस्याओं को समय रहते पुरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये तथा कार्यदायी सस्थाओ को कार्य स्थल पर मैन पावर बढाने के आदेश दिये।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अनिल पाँगती, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड, देहरादून जीतेन्द्र कुमार त्रिपाठी, ऋषिकेश धीरेन्द कुमार एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता आशीष भट्ट अपने अधिनस्थ सहायक एंव अवर अभियन्ताओ सहित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.