महानगर बस सेवा सोसाइटी ने किया दून सिटी की रोड्स पर इलेक्ट्रिक बसें बढ़ाने का विरोध,उनका कहना है एक ही रूट पर दोनो बस चलाने से होगा सभी को नुकसान – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महानगर बस सेवा सोसाइटी ने किया दून सिटी की रोड्स पर इलेक्ट्रिक बसें बढ़ाने का विरोध,उनका कहना है एक ही रूट पर दोनो बस चलाने से होगा सभी को नुकसान

देहरादून

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी द्वारा दिनांक 18 मई को एक पत्र सिटी बसों के उत्थान हेतु परिवहन आयुक्त को प्रेषित किया गया।

पत्र मे कहा गया 100 इलेक्ट्रिक बसें जिन्हें देहरादून सिटी के अंदर परिवहन निगम द्वारा संचालित किया जाएगा और साथ-साथ निगम के अंतर्गत ही सिटी बसों को भी संचालित किया जाएगा।लेकिन यदि निगम द्वारा सिटी बसों को संचालित किया जाएगा तो हमारी संस्था से भी कम से कम तीन व्यक्तियों को मैनेजमेंट में रखा जाए या जिन मार्गों पर सिटी बसों का संचालन हो रहा है उन मार्गों पर निगम की इलेक्ट्रिक बसों को ना चलाया जाए क्योंकि एक ही रूट पर दोनों बसों के चलने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जिससे कि सिटी बसों को नुकसान ही होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक बसों को यात्री किराए में घाटा होने पर तो सरकार वहन करेगी लेकिन यह सुविधा सिटी बस को नहीं है और यदि सिटी बसें घाटे पर जाएगी तो जो सरकार द्वारा हमें पुरानी बसों के प्रतिस्थापन पर सब्सिडी देकर नई बसें चलाने की जो योजना है उसका औचित्य ही समाप्त हो जाएगा। अतः इलैक्ट्रिक बसों के लिए देहरादून नगर में नए रूट मार्ग भाग बनाए जाने है।

इन्हीं सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए सिटी बस वाहन स्वामीयों के साथ अन्याय ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.