देहरादून
रविवार को रिंग रोड लाडपुर स्थित एक होटल में उत्तराखंड हैंडबॉल एसोसिएशन की आम बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारतीय हैंडबॉल संघ के सचिव प्रितपाल सलूजा आब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे तथा चंडीगढ़ हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री नरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में उत्तराखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के विभिन्न जनपद से आए हुए पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
आमसभा में देहरादून के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं समाजसेवी भी उपस्थित थे जिसमें वेटरन एथलीट कोच गुरुकुल सिंह, राजन, डी एम लखेड़ा, नरेंद्र सिंह नयाल, गजेंद्र सिंह, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से किया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी श्री एस के यादव एडवोकेट रहे।
नए पदाधिकारी की सूची …
1- शक्ति सिंह चेयरमैन देहरादून
2 -अरविंद अग्रवाल चेयरमैन हरिद्वार
3 -स्वामी यतीश्वरानंद अध्यक्ष ह रिद्वार 4-भारत भूषण उपाध्यक्ष हरिद्वार
5 -विनोद कला उपाध्यक्ष देहरादून
6-जितेंद्र बल्दिया उपाध्यक्ष पिथौरागढ़
7- विजय कुमार डोभाल उपाध्यक्ष देहरादून
8 -रमाशंकर शर्मा सचिव देहरादून
9- सचिन कुमार शर्मा सह सचिव देहरादून
10- विनोद ममगाई सह सचिव देहरादून
11- रघु रावत से सचिव उधम सिंह नगर
12- अश्विनी भट्ट कोषाध्यक्ष देहरादून
13- सोहन कार्यकारिणी सदस्य देहरादून
14- साक्षी रतूड़ी कार्यकारिणी सदस्य देहरादून
15- अरुण तोमर कार्यकारिणी सदस्य देहरादून
16- जगदीश बिष्ट कार्यकारिणी सदस्य अल्मोड़ा
17- श्रीकांत बडोनी कार्यकारिणी सदस्य उत्तरकाशी।