2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक,राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने लिया फैसला

देहरादून

वर्तमान कोविड -19 महामारी देश के सभी क्षेत्रों को प्रभावित कर रही है। अलग – अलग राज्यों में कर्फ्यू और लॉकडॉउन के हालात हैं। इसका असर व्यवसायों और बैंकों पर भी पड़ा है इसलिए वर्तमान स्थिति और रोज़ाना बढ़ती मरीजों को संख्या को देखते हुए उत्तराखंड में बैंकों द्वारा लागू किए जाने वाले बैंकिंग व्यवसाय के घंटे और अन्य निवारक उपाय निकाले गए हैं।

विभिन्न बैंकों के सदस्यों के विचार-विमर्श और प्राप्त सुझावों / सहमति के अनुसार, निम्नानुसार लागू करने के लिए हल किया गया है।

i) शाखाओं में बैंकिंग व्यवसाय का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक और बैंक शाम 4 बजे बंद किए जाएंगे। प्रशासनिक कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या को 50% किया जाएगा, साथ ही कर्मचारियों को एक दिन छोड़कर(alternate days) या घर से काम(work from home) के लिए निर्देशित किया गया है जिससे इस महामारी का ख़तरा ना बढ़े।

ii) आवश्यक बैंकिंग सेवाएँ IBA द्वारा 22 मार्च, 2020 को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार दी जाएंगी। शाखाएँ न्यूनतम सेवकों का पालन करेंगी:
– नकद जमा और निकासी Cash deposit and withdrawal
– चेक क्लीयर करना। Clearing of cheques
– प्रेषण। Remittances
– सरकारी लेन-देन। Government transactions

iii) शाखाएं अपने अनुसार अन्य सुविधाएं मुहैय्या करवा सकती हैं।

iv) वैकल्पिक चैनल सामान्य खुले रहेंगे जैसे कि, बैक ऑफिस सर्विसेस- करेंसी चेस्ट, एटीएम कैश लोडिंग वेंडर्स, डेटा सेंटर में ऑफिस, डेटा रिकवरी सेंटर, एटीएम बैक ऑफिस, सर्विस ब्रांच, क्लियरिंग हाउस और बैंक ट्रेजरी ऑफिस आदि भी हमेशा की तरह काम करेंगे।

v) राज्य / जिला प्रशासन द्वारा कोई भी आदेश विशेषतः उस राज्य इन निर्देशों से ऊपर माना जाएगा। उपरोक्त सुझाव 23 अप्रैल से 15 मई 2021 तक लागू होंगे या अग्रिम आदेश तक लागू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.