महाशिवरात्रि पूजा का समय 21 फरवरी की प्रथम पहर से 22 फरवरी 2020 की 3:25 तक उत्तम – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महाशिवरात्रि पूजा का समय 21 फरवरी की प्रथम पहर से 22 फरवरी 2020 की 3:25 तक उत्तम

देहरादून

वर्ष भर की सभी शिवरात्रि में फाल्गुन में आने वाली शिवरात्रि को बहुत ही पावन ओर शुभ माना गया है. इस शिवरात्रि को ही महाशिवरात्रि कहते हैं। मान्यता है कि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में भगवान शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे. आइए देखते हैं महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त कब है
भगवान शिव की पूजा के लिए यह समय सबसे अच्छा माना गया है. पंचांग के अनुसार निशिता काल पूजा का समय 00:09 से 01:00 (22 फरवरी 2020) तक है. इस काल की अवधि 51 मिनट तक ही है. शिवरात्रि का पारण यानि व्रत तोड़ने का समय अगेले दिन यानि 22 फरवरी 2020 को 06:54 से 15:25 मिनट है. महाशिवरात्रि के पर्व को मानने की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को है. ये दिन बहुत ही शुभ है ऐसा माना नाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत रखने से व्यक्ति को लाभ मिलता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है. महाशिवरात्रि की पूजा इन मुहर्त में भी की जाएगी
21 फरवरी को रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय 18:15 से 21:25 तक रहेगा,
22 फरवरी को रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय 21:25 से 00:34 रहेगा,22 फरवरी की रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय- 00:34 से 03:44 तक,
22 फरवरी की रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय 03:44 से 06:54 तक ओर 22 फरवरी – शिवरात्रि पारण समय – 06:54 से 15:25 तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.