देहरादून
डालनवाला एमडीडीए में दो ओर धार्मिक प्रतिमाओं को मिलेगा स्थान
1990 में एमडीडीए डालनवाला में मन्दिर का निर्माण किया गया जिसकी शुरुआत शिव परिवार से की गई थी शिवरात्रि के मोके पर काफी भीड़ देखी गयी।
मन्दिर समिति के संरक्षक टीटू त्यागी ने बताया कि 1990 में बने इस मंदिर ने आज विशाल स्वरूप ले लिया है।जिसमे अब देवी दुर्गा की विशाल प्रतिमा के साथ ही शिव दरबार ,राम दरबार,विष्णु दरबार,राधा कृष्ण पंचमुखी हनुमान भी सुशोभित हैं। त्यागी परिवार की मूर्ति देवी, प्रवीन त्यागी जो क्षेत्र में पार्षद भी रहे है अपने प्रयासों से शिव परिवार की स्थापना करवाई ओर आज देवी देवताओं की मूर्तियो से पूरा परिसर शोभायमान है।
मन्दिर के भक्तों को मां काली की प्रतिमा की कमी काफी समय से खल रही थी समिति के संरक्षक परवीन त्यागी (टीटू त्यागी) ने शिवरात्रि के पावन मोके पर श्रद्धालुओं एवंम क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के अनुरूप मां काली ओर भैरो बाबा की प्रतिमाओं के लिए भूमि पूजन कर दिया।इस अवसर पर पूर्व पार्षद परवीन /टीटू त्यागी ने बताया कि हमने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम ही कीया है जब से मैने पार्षद बनकर सेवा शुरू की थी, उस दिन से आजतक क्षेत्र के लोगों के विश्वास और प्यार की बदौलत लगातार विकास हो रहा है । जल्दी ही मां काली ओर भैरों की मूर्ति स्थापित जी जाएंगी।इस अवसर पर क्षेत्र के लोगो की लंबी कतारें शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लगी रही।इस अवसर पर शिव मंदिर प्रबन्ध समिति के संरक्षक परवीन/टीटू त्यागी,अध्यक्ष हरि सिंह कोतवाल,सचिव राजीव शर्मा,उपाध्यक्ष आनंद त्यागी,बलराम सिंह खरोला,कोषाध्यक्ष ननद कुमार,रामा, हरीश ढोड़ी, दीपक नैथानी,सुखदेव शर्मा आदि मौजूद थे।