कोरोना से सम्बन्धित प्रकरणों पर लिया जाया बेहतर संज्ञान….डीएम आशीष – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोरोना से सम्बन्धित प्रकरणों पर लिया जाया बेहतर संज्ञान….डीएम आशीष

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19, डेंगू-मलेरिया निंयत्रण रोकथाम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को उपरोक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना से सम्बन्धित मामलों में संदिग्ध की त्वरित सेम्पलिंग, रिपोर्टिंग व इलाज को और बेहतर बनायें तथा कोेमोर्बिडिटी पेशेन्टस की भी लगातार निगरानी रखें। इसके अतिरिक्त कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों का पोर्टल पर दैनिक विवरण अपडेट करते रहें साथ ही उनको नियमित रूप से स्क्रीनिंग/फालोअप कर उनकी कुशलक्षेम लेते रहें। कन्टेंनमेंट जोन में भी नियमित निगरानी और वहां पर बेहतर सैनिटेशन, कांउसिलिंग और सैम्पलिंग की प्रक्रिया दुरूस्त रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन इलाकों में कोरोना से सम्बन्धित मामले अधिक संज्ञान में आ रहे हैं वहां पर इसके पीछे के कारक जाने तथा आसपास तेजी से सघन चैकिंग-सैम्पलिंग और कन्टेनमेंट जोन की सामुदायिक निगरानी के अन्तर्गत स्क्रीनिंग/जाचं की जाय।
डेंगू मलेरिया नियंत्रण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए नियमित रूप से व्यापक फाॅगिंग, चूना- दवा छिड़काव, फील्ड निरीक्षण करते हुए रूके हुए पानी की निकासी दुरूस्त करने और लार्वा को पनपने न देने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करते रहें। उन्होंने निर्देश दिये कि रायपुर के जंगल में आसपास पानी के गड्डे बने हुए हैं उनका भी स्थलीय निरीक्षण कर चैक कर लें कि उसमें डेंगू के लार्वा तो नही पनप रहे हैं, यदि पनप रहे हैं तो उसको हटा दें अथवा दवा डाल दें। उन्होंने कहा कि जो लोग बार-बार समझाने पर भी गमलों, कूलर, छत की टंकी, टूटे-फूटे टायरों, प्लास्टिक के टूकड़ो, कूड़े के ढेर इत्यादि में मच्छर का लार्वा पनपने के लिए जिम्मेदार पाये जाते हैं तो उन पर वैधानिक कार्यवाही और भारी आर्थिक जुर्माना आरोपित किया जाय। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता और उपचार को बेहतर बनाये रखें तथा इसके अन्तर्गत आवंटित बजट का भी पारदर्शिता, मितव्ययता और कुशलतम तरीके से उपयोग सुनिश्चित किया जाय। जिन मदों में खर्च कम किया गया है उसमें खर्च बढायें। उन्होंने दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, मानवीय संसाधन बढाने और बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए किये जाने वाले प्रयासों का अमल में लाने के निर्देश दिये।
जिला डेंगू-मलेरिया नियंत्रण अधिकारी डाॅ सुभाष जोशी द्वारा इस दौरान अवगत कराया गया कि डेंगू लार्वा सर्वे एवं सोर्स रिडक्शन के अन्तर्गत अभी तक आशा कार्यकर्तियों की 300 टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 717569 आबादी के अन्तर्गत 184662 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें से 3258 घरों मं मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 527910 कंटेनर की जांच की की गयी, जिसमें से 7337 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसको आशा कार्यकर्तियों की टीमों द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही उन क्षेत्रों में सभी को सचेत किया गया कि वह अपने घर एवं घर के आसपास पानी एकत्र ना होने दें। मच्छरों को ना पनपने दें साथ ही सभी को स्वास्थ्य शिक्षा के लिए पम्पलेट वितरित किये गये तथा डेंगू नियंत्रण हेतु सहयोग करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ बी.एस रमोला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नरेन्द्र कुमार त्यागी, जिला डेंगू-मलेरिया नियंत्रण अधिकारी डाॅ सुभाष जोशी सहित सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.