देहरादून।
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 447 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। संक्रमितों के मामले में ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जनपद ने शतक लगा दिया है। उधम सिंह नगर में 106 और हरिद्वार में 101 कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।। साथ ही उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14083 हो गया है।
प्रदेश में वर्तमान में 4164 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जबकि 9676 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। हालांकि 192 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। 14785 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
प्रदेश में जिलेवार चिन्हित हुए मरीज इस प्रकार हैं जिनमे
देहरादून में 95, अल्मोड़ा 14, बागेश्वर 02, चमोली में 05, चम्पावत में 09, हरिद्वार में 101, नैनीताल में 50, पौड़ी गढ़वाल में 11, पिथौरागढ़ में 06, रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी गढ़वाल में 06, ऊधम सिंह नगर 106 और उत्तरकाशी में 41 मरीज चिन्हित किये गए ।