उत्तराखंड दिव्यांग कार्मिक संघ के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने महेश चंद कपिल, संगठन मंत्री प्रेम कुमार,महामंत्री ललित जोशी

देहरादून

उत्तराखंड दिव्यांग कार्मिक संघ का जैन धर्मशाला देहरादून में संपन्न द्विवार्षिक सम्मेलन /चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जिसमें प्रदेश भर से 150 से ज्यादा दिव्यांग कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

रविवार को नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए महेश चंद कपिल, उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव शर्मा, महामंत्री पद के लिए ललित चंद्र जोशी, संयुक्त सचिव पद के लिए सोहन पाल भंडारी, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश वर्मा, संगठन मंत्री के लिए प्रेम कुमार, लेखा परीक्षक के लिए रमेश चंद्र भट्ट ,तथा प्रदेश कार्यकारिणी के लिए राजेंद्र सिंह नेगी, संदीप चौधरी,,नीरज

त्रिपाठी, मनोज रावत, प्रवीण कुमार, नरेश चंद्र, संतोष चंद्र मिश्रा ,प्रकाश चंद्र जोशी ,भूपेंद्र देव ताऊ, तथा श्रीमती सुमिता सकलानी का चयन किया गया ।

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुरेश चंद जोशी,आयुक्त ,

दिव्यांगजन उत्तराखंड तथा अति विशिष्ट अतिथि रविंद्र जुगरान, पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद एवं शिव प्रसाद सेमवाल ,वरिष्ठ समाजसेवी थे।

चुनाव कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी के रूप में रामचंद्र रतूड़ी पूर्व अध्यक्ष, निगम कर्मचारी महासंघ तथा सुभाष देवलियाल, जिला अध्यक्ष, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन द्वारा संपन्न कराया गया।

निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा डीएस नेगी, जिला फार्मेसी अधिकारी देहरादून को सर्वसम्मति से संघ का मुख्य सलाहकार मनोनीत किया गया।

अंत में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद कपिल द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.