देहरादून
उत्तराखंड बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट की जारी 9 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी। कोटद्वार से रीतू भूषण खंडूरी को टिकट दिया गया
झबरेड़ा से राजपाल सिंह , कोटद्वार से रितु खंडूरी को बनाया गया प्रत्याशी , रानीखेत से प्रमोद नैनवाल को टिकट , पिरान क्लियर से मुनीश सैनी , रुद्रपुर से शिव अरोड़ा ,लाल कुआं से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया।
कई लोगो के टिकट भी काटे गए हैं जो पहले विधायक थे जैसे झबरेड़ा से देशराज कर्णवाल को नही दिया गया और रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल को नही दिया टिकट ।