टिकट न मिला तो किशोर ने थामा बीजेपी का हाथ वहीं राजकुमार को टिकट न मिला तो पार्टी का दामन ही छोड़ चले – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

टिकट न मिला तो किशोर ने थामा बीजेपी का हाथ वहीं राजकुमार को टिकट न मिला तो पार्टी का दामन ही छोड़ चले

देहरादून

 

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं का पार्टी में अंदर बाहर।का सिलसिला जारी है।

जहां कांग्रेस को बड़ा झटका देकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया वहीं राजकुंमार ठकुराल ने बीजेपी से कन्नी काट ली है।

 

वीरवार को देहरादून पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किशोर उपाध्याय का स्वागत किया जिसके बाद किशोर उपाध्याय टिहरी के लिए रवाना हो गए।

 

इस दौरान बीजेपी में शामिल होने के बाद किशोर ने कहा कि

मैं किसी की आलोचना नहीं करता। 45 साल से कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहा हुं। आर एस एस से प्रभावित होकर ली बीजेपी की सदस्यता। मैने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा मॉन किसी से नही डरता।

 

उत्तराखंड की रक्षा, देश की रक्षा तभी संभव है जब उत्तराखंड खुशहाल रहेगा, सुखी रहेगा। वनाधिकारों को लेकर लंबे समय से मेरी चर्चा हुई मुझे विश्वास है कि मेरी भावनाओं को संरक्षण इन साथियों से और प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगा। मैने हमेशा सरोकारों की राजनीति की है।

मेरा और टिहरी गढ़वाल का सरोकार है, आज जो भी हूं टिहरी की वजह से हूं। पीएम मोदी ने 2014 में कहा गंगा ने उन्हें बुलाया है, आज गंगोत्री से काशी तक काम हुआ है। मेरी भावनाओं को यहां से संरक्षण मिलेगा

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है,जल जंगल की मुहीम को संरक्षण मिलेगा

मैं किसी की आलोचना नही करूंगा, मैं उनका धन्यवाद देता हूं। मैने कभी किसी विचारधारा का विरोध नही किया। आरएसएस का काम देखकर मैं उससे प्रभावित हुआ,और आज बीजेपी में हूं।

 

रुद्रपुर

 

भाजपा के राजकुमार ठुकराल ने प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड को एक पत्र लिखा है।

 

प्रदेश अध्यक्ष को संबोधित त्यागपत्र में विधायक राजकुमार ठुकराल ने लिखा है कि वह अत्यंत दुखी और द्रवित होकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे साथ कुछ घिनोनी मानसिकता के षड्यंत्रकारियों ने कूट रचना करके उनका टिकट कटवा दिया।2012,2017 में दोनों नगर निगम मेयर सोनी कोली और रामपाल मेने ही जितवाये जिसमे सबसे ज्यादा भाजपा पार्षद भी बनवाये। साथ मे 2014 में भगत सिंह कोश्यारी ओर 2019 में अजय भट्ट को उत्तर भारत मे सर्वाधिक मतों से अपनी विधासभा से जितवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.