ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा किया यूएसनगर पुलिस ने, संपत्ति की खातिर आरोपी पहले मां को फिर भाई की हत्या कर अब बाप को मांरना चाहता था मगर चढ़ गया पुलिस के हत्थे

देहरादून/रूद्रपुर

उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने पुलभट्टा में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले का खुलासा कर दिया है।

संपत्ति हड़पने के लिये भाई ने ही भाई की गला रेत कर हत्या कर दी थी। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने रविवार को रूद्रपुर में इस मामले पर से पर्दा उठाया गया।

पत्रकारों को उन्होंने बताया कि विगत एक अगस्त को पुलभट्टा फ्लाई ओवर पर देर रात को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में ले लिया। शव नग्न अवस्था में था। ऐसे में मृतक की पहचान पुलिस के एक चुनौती बनी हुई थी। मामले के खुलासे के लिये विशेष अभियान समूह (एसओजी) की छह टीमों का गठन किया गया। टीम ने 95 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया। पुलिस को जांच में पता चला कि घटना वाले दिन फ्लाई ओवर पर रात को एक ट्रक कुछ देर के लिये रूका था और तीन मिनट रूकने के बाद सितारगंज की ओर चला गया। ट्रक पर बीटीसी लिखा था और उसका रंग लाल और सफेद था।

आरोपी ने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त चाकू बेगुल पुल से नीचे फेंक दिये। शव की शिनाख्त न हो सके इसलिये उसके कपड़े भी उतार दिये। इसके बाद आरोपी अपने गांव चला गया। उसने परिजनों को बताया कि मृतक कई दिन पहले ट्रक से हेल्पर का काम छोड़ कर चला गया था। आरोपी ने बताया कि वह अपनी मां की हत्या कर चुका है और संपत्ति पर कब्जा करने के लिये भाई के साथ ही पिता मंजीत सिंह की हत्या भी करना चाहता था। आरोपी ने आगे बताया कि पिता के नाम पर संपत्ति है और वह बंटवारा नहीं कर रहे थे। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने संपत्ति हड़पने के लिये ही मृतक भाई की शादी भी नहीं होने दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इस कड़ी पर काम शुरू कर दिया और उसको सफलता हाथ लगी। इस बीच मृतक की शिनाख्त उप्र बरेली के बुखारपुर गांव, थाना नवाबगंज निवासी पपेदंर सिंह उर्फ लाडी के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों से बात की तो पता चला कि मृतक अपने बड़े भाई गुरदेव सिंह के ट्रक में क्लीनर का काम करता था। इसके बाद पुलिस ने गुरदेव सिंह को सितारगंज के कच्चा बाईपास से पकड़ लिया।

पुलिस को पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे। आरोपी ने बताया कि भाई की संपत्ति हड़पने के लिये उसने स्वयं भाई की हत्या की। घटना के दिन दोनों हल्द्वानी माल उतारने के लिये आये थे। उसने योजना के मुताबिक वापस लौटते वक्त लालकुआं से शराब खरीदी और एक ढ़ाबे पर रूक कर पपेंदर को जरूरत से ज्यादा शराब पिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया। साथ ही शव को देर रात में पुलभट्टा फ्लाई ओवर पर फेंक कर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.