सहस्त्रधारा में बही युवती, डाक पत्थर में डूबा किशोर, दोनो के शवों को SDRF की टीम ने ढूंढ निकाला

देहरादून

रविवार को प्रदेश की राजधानी में पानी में डूबने की वजह से दो हादसे हो गए jisnexek युवती और एक युवक की पानी में अलग अलग डूबने केकारन मौत हो गई

। हालांकि एसडीआरएफ की टीम के प्रशिक्षित गोताखोर उनको बचा तो नही पाए परंतु उनके शव बरामद जरूर कर लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सहस्रधारा पिकनिक स्पॉट पर नदी में नहाते समय एक युवती बह गई है।

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से HC सुशील कुमार के हमराह SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरण, तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में बह कर एक किमी नीचे पहुँची युवती स्वाति जैन,आयु- 20 वर्ष पुत्री श्री पुनीत जैन, निवासी- मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को बेहोशी की हालत में रोप रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

वहीं दूसरी ओर देहरादून

डाकपत्थर, शक्ति नहर में किनारे पर खेलते हुए गिरी बॉल को निकालते हुए फिसलने से एक किशोर बह गया,जबकि सहस्रधारा पिकनिक स्पॉट पर नदी में नहाते हुए एक युवती बह गई, खबर मिलते ही SDRF ने सर्चिंग के दौरान दोनो के शव बरामद किए।

रविवार को पुलिस चौकी डाकपत्थर से सूचना मिली कि डाकपत्थर के पास शक्तिनहर पूल नम्बर 1 में एक बच्चा बह गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से ASI सुरेश तोमर के हमराह SDRF टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा किशोर की खोजबीन हेतु शक्ति नहर में राफ्ट की सहायता से घटनास्थल के आसपास के सभी स्थानों पर गहन सर्च अभियान चलाया गया।

SDRF टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान ढकरानी पावर हाउस के पास से उक्त किशोर का शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि किशोर आदित्य वर्धन पुत्र संजय पेनोली आयु 17 वर्ष, निवासी सरस्वती विहार, डाकपत्थर, देहरादून अपनी बॉल को ढूंढने हेतु नहर के किनारे गया था जहाँ पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से ये हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.