देहरादून
उत्तराखंड में 588 नये कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये ओर इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 17865 पहुंच गयी।
प्रदेश की राजधानी में सर्वाधिक 185 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 24 घन्टे में 11 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकडा भी बढ़ गया और 239 पहुंच गया।
राज्य के कोरोना कन्ट्रोल रूम के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को आये मामलों में तेजी दिखी जिनमें सबसे ज्यादा 185 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अकेले देहरादून में ही पाजीटिव मिली।
इससे लगता हए जनपद हरिद्वार में 120 नये मरीज मिले। अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 13,चमोली में 58, चम्पावत में 6, नैनीताल में 55, पौड़ी गढवाल में 18, पिथौरागढ में 12, रूद्रप्रयाग में 5,टिहरी गढवाल में 26, उधमसिंह नगर में 72 और उत्तरकाशी में कोरोना के 6 नये मरीज मिले।
अगर बात की जाए स्वस्थ मरीजो की तो अब तक 12124 स्वस्थ हुए,डिस्चार्ज 349हुए,जिनके सैम्पल प्रतीक्षारत है 18747,
रिकवरी रेट 67.86% रहा,ओर
डबलिंग रेट 23.78 है।