देहरादून
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से भाजपाईयो ओर कार्यक्रम में पहुंचे बाकी लोगो के माथे पर शिकन पड़ती नज़र आ रही है।क्योंकि इससे पहले उनका बेटा भी कोरोना पॉज़िटिव आया था।इनके घर पर पार्टी और पत्रकार वार्ता भी रखी गयी थी और जिसमे चैंपियन भी मौजूद थे।
जरा सोचिए कि भाजपा के विधायक की पार्टी में वापसी के बाद लगातार कार्यक्रम हुए इसी बीच वंशीधर भगत के गृह प्रवेश कार्यक्रम भी हुआ जहां पत्रकार मंत्री,अधिकारी,नेता सभी पहुंचे थे।
हालांकि कांग्रेस,उक्रांद,आप हो या सपा सभी को सार्वजनिक कार्यक्रमो से बचना ही चाहिए।आने वाला समय मे ओर भी ज्यादा खराब होगी और हम सभी एकदूसरे को दोष देते रह जाएंगे।
उधर विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी सेल्फ कोरेण्टाइन हुए हैं,इससे पहले,सीएम,पूर्व सीएम ,सरकार के मंत्री पहले ही कोरेण्टाइन हो चुके हैं।हमको खुद सावधान और भीड़भाड़ से बचने के प्रयास की जरूरत है। फिलहाल पहले ही कई अखबारों के दफ्तर घरों से चल रहे हैं और कई पत्रकार भाई पहले से ही कोरेण्टाइन हो रखे हैं।ऐसे में राजनीतिक पार्टियों को भी सार्वजनिक कार्यक्रम खुद ही आयोजित करने से बचना होगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में भी सरकार के सहयोग से निशुल्क कोरोना टेस्ट केम्प की तैयारी की जा रही है जो कि सराहनीय कदम है।