देहरादून
वन विभाग को खबर मिली की एक पक्षी लगभग 100 फुट ऊपर पुराने तहसील परिसर में पतंग के चाइनीज मांझे में फंसा हुआ है पता चलते तत्काल QRT वॉइल्ड लाइफ एनिमल रेस्क़वायर कर्मचारी सुदर्शन पवार मौके पर जा पहुंचे। वहां पर पहुंचे उन्होंने देखा कि पक्षी लगभग 100 फुट के लगभग ऊंचाई पर पेड़ से नीचे मांझे में लटका हुआ है वहां तक पहुंचना असंभव था। उन्होंने मौके से फायर ब्रिगेड की टीम को आने के लिए कहा ताकि उनकी सहायता से पक्षी को बचाया जा सके।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और ऊंची सीढ़ी लगाकर पेड़ से पक्षी के पास पहुंचने के लिए सुदर्शन कुमार को सीढी से पेड़ पर पहुंचकर लटकते पक्षी को बचाया जा सके। सुदर्शन सीधी से ऊपर जा पहुंचे तब तब तक पक्षी फड़फड़ा रहा था लेकिन पक्षी तब भी उनके पकड़ से काफी दूर था। अगर जरा भी चूक हुई तो मांझे में फंसा पक्षी जल्दबाजी में निकलने से पहले ही दम तोड़ देगा।
https://www.shaheedokonaman.in/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210814-WA0011-1-1.mp4
उन्होंने प्लान किया किसी तरह पक्षी को पहले अपने पास तक ले लिया जाए और फिर नीचे तक ले जाया जाए लेकिन पक्षी पेड़ पर पहुंचने के बावजूद भी उनकी पकड़ कर बहुत दूर था उन्होंने दोबारा रस्सी पर हुक लगाकर मंगवाया और रस्सी को मांझे पर फेंक कर किसी तरह से अपने पास करने की कोशिश की परंतु नाकाम रहे और पक्षी पेड़ पर गिर कर लटक गया। तत्काल फायर कर्मचारी प्रद्युमन सिंह पेड़ पर चढ़े और और पक्षी को नीचे उतार लें आये। देखा कि पक्षी चील यानी ब्लेक काइट था और बुरी तरह से मांझे में लिपटा हुआ था। टीम के सभी लोगो ने मिलकर उसको मांझे से आज़ाद किया और पानी वगेरह पिलाया। हालांकि इस मौके पर बाजार आने जाने लोगो का हुजूम भी एकत्रित था। जिनको मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे थे।
इस दौरान रेस्क्यू टीम में मालसी रेंज में तैनात वन विभाग कर्मचारी QRT वाइल्ड लाइफ एनिमल स्क्वायर सुदर्शन सिंह पंवार के साथ पुलिस की फायर ब्रिगेड की टीम में LSM प्रदयोबन सिंह, चालक दिनेश चंद्र भट्ट, FM हरीश नेगी, ISM संजय कुमार ,FM मनीष नेगी आदि की टीम ने आखिर पक्षी की जान बचा ही ली।