चिट फंड एक्ट में 23 लाख की हेराफेरी का आरोपी सुरेंद्र वर्मा CBCID ने किया अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

चिट फंड एक्ट में 23 लाख की हेराफेरी का आरोपी सुरेंद्र वर्मा CBCID ने किया अरेस्ट

देहरादून

सीबीसीआईडी द्वारा मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपराध अनुसंधान विभाग सेक्टर देहरादून में वादिनी श्रीमती अंजना नेगी निरीक्षक सीबीसीआईडी देहरादून द्वारा 2 जुलाई को थाना विकासनगर देहरादून पर पंजीकृत पंजीकृत मुकदमा चिट फंड व धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम में जनपद देहरादून के विकास नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों से मुनाफा कमाने का लालच देकर धनराशि जमा करा कर धोखाधड़ी की गई थी। जिसमें लोगों से करीब 22 से 23 लाख रुपए की हेराफेरी की गई। मुकद्दमा दर्ज होने के बाद सेक्टर देहरादून पर अभियुक्त के विरुद्ध विवेचना कर सबूत एकत्रित किये गए।

सेक्टर अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक लोकजीत सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सेक्टर देहरादून हेमेंद्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में सेक्टर की टीम ने अथक प्रयास से अभियुक्त सुरेंद्र वर्मा पुत्र मोहन सिंह वर्मा निवासी नागल हटनाला सहस्त्रधारा रोड थाना राजपुर देहरादून को 9 बजे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में निरीक्षक भारत सिंह विवेचक,उप निरीक्षक सुनीलकुमार,कांस्टेबल असलम,कांस्टेबल बृजेश कांस्टेबल और हेमेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.