देहरादून
एक व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के कारण डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया। प्रदेश की राजधानी का अंग्रेजो के जमाने से मशहूर पल्टन बाजार 17 जुलाई के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन हो रहा है। डीएम ने कहा कि तय किया गया है कि एक निश्चित क्षेत्र में बाजार के दोनों तरफ रहने वाले लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति ही जरूरी काम से बाहर निकल सकेगा । घरेलू आवश्यक वस्तुएं प्रशासन की टीम मुहैया कराएगी। लॉक डाउन के दौरान घण्टाघर से पलटन बाजार मस्जिद तक लॉक डाउन रहेगा।जिसमे बाजार, बैंक और अन्य दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक होगी। इस अवधि में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।