देहरादून
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम अपना रुख बदलेगा
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 2 और 3 जनवरी को बारिश और 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। गढ़वाल क्षेत्र में बर्फबारी हल्की ही होगी, जबकि कुमाऊ नें मध्यम होगी। मसूरी, चकराता, धनोल्टी, सुरकंडा आदि क्षेत्रों में 2 जनवरी की शाम से बर्फबारी शुरू होने की संभावना है। यहां 3 से 4 इंच तक बर्फबारी होने की उम्मीद है। जबकि कुमाऊं मंडल के मुनस्यारी में 1 से डेढ़ फीट तक बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
नैनीताल, मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों में 6 इंच तक बर्फबारी हो सकती है।निदेशक विक्रम ने कहा कि कोहरे के कारण हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में दिन का तापमान इन दिनों काफी कम रहा है। बारिश और बर्फबारी के दौरान दो-तीन दिन तक मैदानी क्षेत्रों को कोहरे से राहत मिलेगी। मगर 5-6 जनवरी से पुनः कोहरा लगने की संभावना है।