फख्र है कि उत्तराखण्ड ने देश को दिए हैं हज़ारो सैनिक ओर अधिकारी..दून मेयर सुनील उनियाल गामा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

फख्र है कि उत्तराखण्ड ने देश को दिए हैं हज़ारो सैनिक ओर अधिकारी..दून मेयर सुनील उनियाल गामा

देहरादून

देहरादून डिफेंस अकादमी के नए केम्पस का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
देहरादून हब बन रहा है सेना के अधिकारियो को प्रशि्क्षण देने के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा।
गढ़ी केंट निम्बुवाला में युवा पीढ़ी एकत्रित थी ये जानने के लिए की युवा किस प्रकार से देश की सेवा कर सकते हैं और परिवार को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं।देहरादून डिफेंस अकेडमी लम्बे समय से युवाओं को डिफेंस के क्षेत्र में प्रेरित करने के लिए कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है  हमारे लिए गर्व की बात है  की  देश की आजादी से लेकर आज तक  हजारों  सैनिक  हमारे ही  प्रदेश से हैं,  संस्थान के निदेशक संदीप टम्टा ने बताया कि आज युवा रोजगार की तलाश में भटक रहा है ओर बिना गाइडेंस के नशे की दुनिया को अपना रहा है।युवा भटके नही ओर परिवार आर्थिक बोझ के तले न दबे इसके लिए हम प्रयासरत हैं।प्रदेश के युवाओ को RIMC ,के साथ ही NDA,Air force ,CDS,OTA,NDA foundstion,AFCAT,Air Force X/Y group,Indian Navy AA/SSR,Merchant Navy,Army GD/clerk के लिए तैयारी करवाता है।साथ ही संस्थान प्रतिभाशाली छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी कर रहा है।
इस अवसर पर जितेंद्र यादव,कैप्टन नारायण,कैप्टन पूरन थापा,विशाल जोशी,दीपक,मार्टिन दास,एनी केलिब,अंकित मिश्रा,शेखर त्यागी,जितेंद्र बलूनी,प्रदीप आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.