
उत्तराखंड के जोशीमठ जिला चमोली में ग्लेशियर के फटने से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। खबर के अनुसार 150 से ज्यादा लोगो के गायब होने की सूचना मिल रही है ।प्रदेष्ठ के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके पर रवाना होने की बात भी की जा रही है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लगभग 150 लोगों के गायब होने की सूचना है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे क्रम में बिजनौर में भी जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।प्रशासन द्वारा बैराज के गेट फ्री करा दिए गए हैं ताकि पानी बढ़ने पर तबाही न हो। साथ ही आसपास के गांव को अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों को सतर्क रहने ओर पुलिस को लगातार अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
रैनी गांव में ऋषि गंगा के पास बिजली परियोजना के पास हिमस्खलन के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा,चमोली जिले में बाढ़ से 100-150 लोग मारे जाने की खबर है।