Breaking ..राजधानी के किरायेदारों का सत्यापन नही, 111 से एक दिन में 11 लाख 10,000/-रु. वसूले – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

Breaking ..राजधानी के किरायेदारों का सत्यापन नही, 111 से एक दिन में 11 लाख 10,000/-रु. वसूले

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन के विशेष दिशा निर्देश के चलते थाना पटेलनगर, डालनवाला, प्रेमनगर, राजपुर, नेहरुकोलोनी क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें थाना पटेलनगर क्षेत्र अंतर्गत कारगी / बंजारावाला /मुस्लिम बस्ती / चमन विहार /लोहिया नगर/ आजाद कॉलोनी / झिवारेडी नयागांव/ कारबारी /भूढ़पुर, थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत नालापानी, आराघर, थाना नेहरुकोलोनी क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर, गणेश विहार, रिस्पना नगर, थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत नंदा की चौकी, बिधोली, कंडोली, थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत जाखन दून विहार, सोनिया बस्ती, चेतना बस्ती आदि क्षेत्रों में किराएदार के सत्यापन संबंधी सघन अभियान चलाया गया, जिसमें किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर थाना पटेलनगर द्वारा 35 मकान मालिकों का 3,50,000/- रुपये का, थाना डालनवाला द्वारा 10 मकान मालिकों का 1,00,000/- रुपये का, थाना नेहरुकोलोनी द्वारा 47 मकान मालिकों का 4,70,000/- रुपये का, थाना प्रेमनगर द्वारा 09 मकान मालिकों का 90,000/- रुपये का, थाना राजपुर द्वारा 10 मकान मालिकों का 1,00,000/- रुपये का, कुल 111 मकान मालिकों का 11,10,000/- (ग्यारह लाख दस हज़ार ) रुपये का धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.