देहरादून
11 किलो गौमांस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा ग्राम लिस्टराबाद से इसरार पुत्र अख्तर निवासी, तेलीवाला थाना डोईवाला देहरादून (39) को 11 किलो गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इसको वह ग्राम तेलीवाला से लाकर यहां पर बेचता है यहां पर अच्छे पैसे मिल जाते है,मसल।की खपत भि काफी ज्यादा है।ओर वह पिछले काफी समय से ये काम कर रहा है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीपोखरी में गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त से बरामद मांस को परीक्षण हेतु एफएसएल भेजा जाएगा।