देहरादून
एन आई वी एच ने किया दिव्यांग शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय दृष्टीबाधितार्थ दिव्यागजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा निशुल्क दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों हेतु चिकित्सा सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे निशुल्क सहायक उपकरण नज़र के चश्मे, कान की मशीने, छड़ि, बैशाखी, व्हील चेयर , ट्राई साइकिल , कैलिपरस आदि का जांच के पष्चात वितरण किया गया।शिविर का आयोजन राष्ट्रीय द्रष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा किया गया तथा सयोजक डॉ धीरज जोशी, डॉ धीरज भाऊवाला द्वारा किया गया.कार्यक्रम का मार्गदर्शन मेजर जनरल लालजी डी सिंह (रीटायर्ड ) समाज सेविका लक्ष्मी अग्रवाल डॉ धीरज जोशी चेयरमैन डॉल्फिन अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए स्वास्थय जांच के पष्चात उपकरणों का वितरण किया. शिविर में 10 व्हील चेयर, 3 ट्राई साइकिल, 15वैशाखी ओर लगभग 200 छड़िया वितरण की गई शिविर में क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर डॉक्टर के पी जोशी हॉट विशेषक डॉ राजेश,डॉ धीरज जोशी, डॉक्टर विवेक चौहान फिजियोथैरेपीसत कपिल भूपेंद्र राणा शालिनी आदि रहे।