ब्राइटलैंड स्कूल ने दूंन पुलिस के अनुरोध पर स्कूल टाइमिंग्स में किया फेर बदल

देहरादून

प्रदेश की राजधानी की यातायात व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु दून पुलिस निरंतर प्रयासरत रहती है।

वर्तमान में जनपद देहरादून के सभी स्कूल/ कालेजो के नियमित रूप से संचालित होने से प्रातःकाल स्कूल के खुलने व दोपहर में स्कूल के छूटने के समय मुख्य मार्गो पर वाहनो के बढते दबाव के दृष्टिगत डीआईजी/एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सभी प्रमुख स्कूल/ कालेजो के संचालको से वार्ता कर जूनियर विंग व सीनियर विंग की कक्षाओ की समय सारणी में बदलाव करने का आग्रह किया गया था, जिससे स्कूल खुलते व छूटते समय मुख्य मार्गों पर वाहनो के दबाव को कम किया जा सके।

इस अनुरोध पर ब्राइटलैंडस स्कूल प्रबंधन ने विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के स्कूल आने व स्कूल के छूटने के समय मे परिवर्तन करते हुए 30- 30 मिनट का समय अंतराल दिया है जो कि पूर्व में मात्र 10 मिनट था। समय सारणी के इस परिवर्तन से बच्चों को स्कूल छोड़ने व स्कूल से ले जाने वाले निजी / स्कूल के वाहनों को उचित समय अंतराल मिला है, जिससे स्कूल के खुलने व छूटने के समय मुख्य मार्गो पर वाहनों के दबाव में कमी आयेगी।

ब्राइटलैंड स्कूल देहरादून के संचालकों द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु दिए गए सहयोग के लिए यातायात पुलिस देहरादून द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया है व भविष्य में भी इसी प्रकार अन्य स्कूलों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.