8 खिलाड़ियों के धनुष,खेल उपकरण कपड़े आदि जलकर खाक,हरेक का लाखों का नुकसान…राजेन्द्र तोमर

देहरादून

 

शताब्दी एक्सप्रेस की एसी बोगी में किन्ही कारणों से भयानक आग लगने से रेल विभाग का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। वही उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में चल रही राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे मध्य प्रदेश के आठ खिलाड़ियों के धनुष ,खेलने के बाकी उपकरणों के साथ ही सब कपड़े जलकर खाक हो गए ,जिससे खिलाड़ियों को भारी मानसिक एवम आर्थिक क्षति पहुंची। यहां ये बातगौरतलब है कि तीरंदाजी के आल इंडिया लेवल की चैंपियनशिप के लिए एक धनुष की कीमत कम से कम में 2 से 3 लाख तक होती है।घटना की जानकारी देते हुए उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि खिलाड़ी बड़े अरमानों से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए थे लेकिन बोगी में आग लगने से मध्य प्रदेश के 8 खिलाड़ियों को भारी क्षति पहुंची है हालांकि खिलाङी सुरक्षित है। गौरतलब है कि आज दिन में दिल्ली से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया जिस पर पुलिस व रेलवे की मदद से बमुश्किल काबू पाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.