कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार मदन कौशिक के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के फेसबुक अकाउंट/ ट्विटर अकाउंट एवं इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया है, संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जांच के आदेश के बाद सक्रिय हुई साइबर क्राइम टीम एवं थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा की गई जांच में जिन मोबाइल नंबरों से उपरोक्त अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया गया, उन मोबाइल नंबरों की डिटेल प्राप्त की गई एवं जिस इंटरनेट प्रोवाइडर से उपरोक्त अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया गया था, उक्त इंटरनेट प्रोवाइडर की पुष्टि कानपुर के सुमित पाल कनौजिया निवासी के रूप में हुई है। जांच के उपरांत तहरीर के आधार पर सुमित पाल कनौजिया के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड विधि की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।