कालसी में जनसूनवाई में पहुंचे केबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल, मौके पर 75 शिकायतों का हुआ निस्तारण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कालसी में जनसूनवाई में पहुंचे केबिनेट मिनिस्टर सुबोध उनियाल, मौके पर 75 शिकायतों का हुआ निस्तारण

देहरादून

मंत्री, शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन तथा प्रभारी मंत्री, जनपद देहरादून सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बुधवार को विकासखण्ड मुख्यालय, कालसी में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जनसुनवाई में 75 के करीब शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें सिंचाई, लोनिवि, शिक्षा, वन, ग्राम्य विकास आदि विभागों से संबंधित प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त पेयजल, पशुपालन विभाग, मत्स्य, नलकूप, पर्यटन, स्थानांतरण, तालाब की सफाई आदि विभागों से संबंधित आवेदन/शिकायतें प्राप्त हुई।

मंत्री ने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। साथ ही स्पष्टीकरण की पत्रावली शासन को प्रेषित करने के भी निर्देश दिया।

जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों में शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि ग्रीष्मकाल में वन गुज्जर अपने मवेशी के साथ बावर प्रवास के लिए वन विभाग से परमिट बनाते है। किंतु कुछ ही लोग शीतकाल में वापस आते हैं, कुछ वहा रहकर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रहे है। उन्होंने ऐसे लोगों का नियमित सत्यापन कराने की मांग की। जिस पर मंत्री ने कार्यवाही हेतु रेखीय विभाग को निर्देशित किया।

शिक्षा विभाग से सम्बन्धित शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा विद्यालय में छात्रों की संख्या के आधार पर निर्धारित अनुपात में शिक्षक की तैनाती की मांग की। जिस पर मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को समन्वय करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

वही वन प्रभाग चकराता का कार्यालय कालसी स्थानान्तरण की शिकायत पर मंत्री ने प्रभागीय वनाधिकारी को सप्ताह में दो दिन कार्यालय कालसी से संचालित करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार स्वीकृत सड़कों पर त्वरित टैण्डरिंग प्रक्रिया करवाने की शिकायत पर सम्बन्धित विभाग को तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भूमि सीमांकन किये जाने की शिकायतों पर राजस्व विभाग को संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में जनमानस द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन/शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों को 15 दिन के भीतर निस्तारित करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत करा दिया जाए। साथ ही कहा कि जिन शिकायतों में प्रस्ताव किए जाने हो तथा समय लग रहा हो उनकी सूचना से भी संबंधित को अवगत करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक विकास/जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर मा0 मंत्री जी द्वारा रेखीय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों/शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण करें। तथा मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की पुत्री दिव्या चैहान को हाईस्कूल की परीक्षा में सम्पूर्ण राज्य में 12वां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत बालिका द्वारा राज्य में 12 वां स्थान प्राप्त किया है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है उन्होंने बालिका के उज्जव भविष्य की कामना की। इस दौरान मा0 मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को सम्मानित किया गया।

जनसुनवाई में ब्लाॅक प्रमुख कालसी मठौर सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभारी वनाधिकारी कालसी, उप जिलाधिकारी वरूणा अग्रवाल, लोनिवि, राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पेयजल, पशुपालन, उद्यान, ग्राम्य विकास आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.