देहरादून
वर्तमान में चल रहे कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत देहरादून में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा गठित अलग-अलग टीमों द्वारा लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर चुना भट्टा रायपुर के पास ठेका देसी एवं अंग्रेजी शराब संचालकों के विरुद्ध एवं लॉकडाउन के दौरान प्रचुन की दुकान खोलने पर धारा 188 आईपीसी एवं 51 बी आपदा अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हुए।
जिनमें विनोद कुमार पुत्र छत्रपाल जायसवाल गांधी ग्राम,सुंदर राणा पुत्र श्री स्वर्गीय धनवीर राणा,रायपुर,विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय तिलक सिंह निवासी विकास लोक कॉलोनी, रायपुर देहरादून है।