सीबीआई ने 1 लाख की रिश्वत लेते हुए सीपीडब्ल्यूडी के एई को दून से किया गिरफ्तार,घर की तलाशी में मिले 20.5 लाख नकद

देहरादून

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के असिस्टेंट इंजीनियर संदीप कुमार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

आरोपित आवासीय कालोनी सीमाद्वार में चल रहे निर्माण कार्य पर आपत्ति जता रहा था और बार बार काम बंद करवाने की धमकी दे रहा था। आरोपित ने किसी तरह परेशानी से बचने के लिए ठेकेदार से साढ़े पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की।

पहली किश्त में आरोपित ने एक लाख रुपये मांगे और रिश्वत की रकम देने के लिए शिकायतकर्ता को अपने घर विकासनगर के आसपास बुला लिया।

पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की तो सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को ट्रेप लगाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर सीबीआइ की एक टीम द्वारा आरोपित के घर पर सर्च अभियान चलाने के उपरांत 20 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.