महिला सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील है केन्द्र व प्रदेश सरकार..ज्योति रौतेला

देहरादून/ऋषिकेश

मंगलवार को छिद्दरवाला में उत्तरांचल वेडिंग प्वाइंट में सैकड़ों महिलाओं व वरिष्ठ कांग्रेस जनों छिद्दरवाला में परवादून जिला महिला कांग्रेस सम्मेलन के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं की मौजूदगी में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत मातृशक्ति के साथ देश व प्रदेश की समस्याओं पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि जिस तरह आज देश की भाजपा सरकार के राज में अराजकता फैल रही है महिलायें सुरक्षित नहीं , युवाओं का भविष्य अधर में है महंगाई चरम पर है धार्मिक प्रदेश नशा प्रदेश बन गया है ऐसे में आज हमें सबको एकजुट होकर देश और प्रदेश में बैठी इस अराजक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये संकल्प लेना होगा नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमसे सवाल करेगी कि जब प्रदेश में नेता नौकरी बेच रहे थे अपने को नौकरी लगा रहे थे अंकिता, केदार व कमलेश जैसे कई युवाओं की सरकार क लापरवाही से हत्या हुई और उनको न्याय नहीं मिला तो तब आप लोग क्या कर रहे थे तो हमें उनके सवालों के सामने सिर ना झुकाना पड़े इसलिये आज इस सरकार का विरोध करना पड़ेगा और देश को बर्बाद होने से बचाने आगे आना पड़ेगा ।

ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि इस कार्यक्रम की आवाज़ की गूंज से उत्तराखंड सरकार सहित केंद्र सरकार को जताना होगा कि उच्च की महिलायें अब जाग गई है क्योंकि आज वो मातृ शक्ति जो पहले सिर्फ घर पर बैठा करती थी आज वह घर से बाहर निकल कर राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के साथ खंड होकर जय भारत सत्याग्रह अभियान से जुड़कर कांग्रेस की विचारधारा को अपने साथ-साथ दूसरों तक पहुंचाने का काम कर रही है हर एक महिला आज महंगाई से परेशान हो चुकी है साथ ही आज प्रदेश सरकार ने शराब के दामों को कम कर शिक्षा को महँगा किया है उसका हम सब पुरजोर विरोध करती है ।

महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार हम यहाँ जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के लिये यहाँ बड़ी संख्या में एकत्रित हुऐ हैं ।

उसका मुख्य कारण है कि आज विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा हैं हमारे बड़े नेता जो संसद या बाहर अपनी बात को रखते हैं उस आवाज़ को सरकार के द्वारा दबाने का काम किया जा रहा है आज हमें सत्याग्रह के माध्यम से लोगों के बीच जाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हमारी आवाज़ समाजसेवी हर एक व्यक्ति तक पहुँच सके ।

प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरम डोबरियाल ने कहा कि आने वाले हर दिनों में हमें जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत गली व नुक्कड़ों मैं जाकर चौपाल लगाकर सभाएं कर जनता को जागरूक करना पड़ेगा ताकि इस हिटलर सरकार को पता चले कि अब इस देश की जनता जैक रही है और सभी एक होकर आने वाले चुनाव में इन सर कारों को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

कार्यक्रम का संचालन अलका क्षेत्री ने किया ।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में ऋषिकेश पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला,परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी गौरव चौधरी विशेष रूप से मौजूद थे ।दीपक जाटव, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबराल, सुधीर रॉय, विजयपाल रावत, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवंलजीत कौर, पूर्व प्रदेश सचिव कमलेश शर्मा, कृष्णा रमोला, बरफ सिंह पोखरियाल, गजेंद्र विक्रम शाही, धीरज थापा, सागर मनवाल, दीपा चमोली, एककला देवी, सोनिका कुलियाल, रश्मि देवराडी, माया बिष्ट, पूरन चंद रमोला, हरभजन चौहान, गीता देवी, प्रकाश पांडे, महेन्द्र भट्, टआशा सिंह चौहान, जितेंद्र त्यागी, सावित्री देवी, सन्नी प्रजापति, गौरव राणा, डॉ बी एन तिवारी, शान्ति देवी, सुरज बिश्नोई, गुलाब वर्मा, भरत सिंह पंवार, जीत बहादुर, सुरेंदर खुराना, विजय रावत, भजन सिंह चौहान, केदार सिंह, विजय बिष्ट, मोहन डोबलियाल, आशा चौहान, सूरजकली, बीना रावत, बिध्या पांडे, विजय लक्ष्मी, अनुपमा थापा, संगीत देवी, मायावती राजभर, श्वेता देवा, गीता देवी, साक्षी सिंह, सोनिया बिष्ट, नेहा यादव, काजल भण्डारी, कविता रानी, सुष्मिता जोशी सहित सैकड़ों महिलायें मौजूद थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.