होटल एसोसिएशन ने होटल व्यवसाईयों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए किया धरना प्रदर्शन

देहरादून/उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की नई नीति के तहत यात्रियों की संख्या सीमित करने को लेकर होटल एसोसिएशन ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान एसोसिएशन के अधिकारियों की जिलाधिकारी से भी वार्ता हुई जहां जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने कहा कि सरकार

चार धाम यात्रा में सीमित संख्या का चारो ओर विरोध हो रहा है।सरकार की natmtinreto ले चलते 35% से 40% तक ही बुकिंग उपलब्ध हुई है। चार धाम की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र ने कहा कि केवल मई और जून में 40 दिन की अधिकतम यात्रा होती है और साल के 6 महीने सभी खाली बैठे रहते है, सरकार को केवल पानी बिजली बिल, भवन कर, सीवर कर, प्रदुषण बोर्ड के शुल्क, जिला पंचायत के कर, अन्य सरकारी करो को हर व्यवसाई को भरना पड़ता है। अभी यमुनोत्री में 5500 की संख्या निर्धारित होने से, चार धाम आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट नही मिल पा रहा है जबकि गंगोत्री में 55% केदारनाथ में 35% ,बद्रीनाथ में 50% स्लॉट खाली है।

चार धाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी ने चार धाम यात्रा को चौपट करने का आरोप लगाया। सरकार की गलत नीतियों के चलते होटलों में बुकिंग कम मिल रही है जिससे पर्यटन व्यबसायियों में आक्रोश है ऐसा ही रहा तो होटल व्यापारी सड़को पर आ जायेंगे।

इस अवसर पर दीपेन्द्र पंवार, बिन्देश कुड़ियाल, धीरज सेमवाल, प्रकाश भद्री, शूरवीर चौहान , गोविंद चौहान, अतोल सिंह रावत, मनोज रावत, विमल सेमवाल, धीरेन्द्र कुकरेती, अंकित उप्पल सहित कई व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.