सीएम के नाम पर रायशुमारी को सोमवार शाम विधायकमंडल दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ और मीनाक्षी लेखी मौजूद होंगे

देहरादून

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिले हुए 11 वें दिन तक भाजपा अपने मुख्यमंत्री का चुनाव नही कर पा रही।

चुनाव में विधायकों कोई जीत के बाद से ही सीएम के नाम को लेकर रोज नए कयास लगते रहे है और समय बीतने के साथ ही छाया कोहरा यथावत है।

बड़ी खबर ये है कि भाजपा विधायक दल की बैठक कल सोमवार को पार्टी मुख्यालय मे होने जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हवाले से पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने ये जानकारी साझा की है। चौहान ने बताया कि सोमवार को पार्टी कार्यालय में शाम 4:30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जाने वाला है।

चौहान ने बताया कि इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भाजपा वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुख्यमंत्री के चयन को लेकर रायशुमारी करेंगे। चौहान ने बताया कि सभी विधायकों को बाकायदा बैठक की जानकारी मुहैय्या करा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.