देहरादून
मुख्य निर्वाचन अधिकारी/सचिव उत्तराखंड शासन सौजन्या ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 हेतु राज्य की सभी विधानसभा हेतु नियुक्त किये गए रिटर्निंग अधिकारियों को नॉमिनेशन पत्र स्कूटनी, नाम वापसी, सिंबल आवंटन प्रक्रिया संबंधी जानकारी/ प्रशिक्षण दिया गया।
वीडिओ कान्फे्रसिंग के माध्यम से स्कूटनी के दौरान जांच किये जाने वाले बिन्दुओं, नाम वापसी, सिम्बल आंवटन आदि सम्पूर्ण प्रक्रियाओं के बार में विस्तार से जानकारी दी गई।
वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सम्पादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को स्कूटनी हेतु स्थान चिन्हित करते हुए समय निर्धारित करने, स्कूटनी के दौरान वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नाम वापसी के उपरान्त सभी प्रत्याशियों जिन्होंने नाम वापस लिया है उनका विवरण निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने तथा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कार्यालय को सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतीक चिन्ह आवंटन के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कार्यवाहीं सम्पादित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
एनआईसी सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे तथा समस्त रिटर्निंग अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।