देहरादून
सदैव की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के मौके पर MDDA कालोनी चंदररोड में डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। सोसाइटी के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण और मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद छोटे बच्चे पार्थ के हाथ से प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवम डालनवाला वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की संकल्पना साकार करने को जिन लोगों का योगदान रहा मैं उनका सदैव ऋणी रहूंगा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ जिसमे राष्ट्र के हर व्यक्ति के जाति धर्म को समानता का अधिकार दिया गया है जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिले। हिंदुस्तान के प्रत्येक व्यक्ति को बोलने,रहने की स्वतंत्रता है। हर व्यक्ति आज़ाद हैउसकी आज़ादी आज उसके हर कार्य में झलकती है।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव महेश जोशी, पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,पार्षद प्रवेश त्यागी, बी के चौधरी, OFD इंटक अध्यक्ष नीरज त्यागी, भीमसिंह करासी,रविंद्र चौधरी,बिक्रम भंडारी, आदि उपस्थित थे ।