चमोली अपडेट..सीएम धामी ने दिए कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश,चमोली विधायक राजेंद्र भंडारी बैठे धरने पर कंपनी पर हत्या का मुकदमा करने और मृतकाश्रितों को 10 लाख की मांग

देहरादून,/चमोली

चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के खिलाफ ग्रामीणों ने आंदोलन किया एवं नारेबाजी करते हुए कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

वहीं अंतिम संस्कार से पहले स्थानीय लोगों ने नारेबाजी भी की, बड़ी मुश्किल से प्रशासन के मनाने के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

आंदोलन में बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि इन लोगों की माँग है कि कंपनी के खिलाफ 302 का मुक़दमा दर्ज किया जाए और सीएम 10 लाख मुआवज़ा दें एवम मृतकों के आश्रितों को नौकरी दी जाए।

वहीं बृहस्पतिवार को चमोली पहुंचे सीएम धामी ने मुख्य सचिव संधू को एसटीपी की देखरेख कर रही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.