देहरादून/ चंपावत- फरार तस्कर कों पकडने में बनबसा पुलिस की मदद की गुहार | उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले की बनबसा पुलिस ने बनबसा नेपाल बॉर्डर से विष्णु बोरा के पुत्र गणेश बोरा उम्र-34 वर्ष जो कि ग्राम सुइलो जय पृथ्वी नगर, नगर पालिका वार्ड न0 11, जिला बजांग नेपाल का निवासी है।तलाशी के दौरान इसके कब्जे से 5 किलो 750 ग्राम नाजायज अवैध चरस बरामद करने पर हुई जिस पर बनबसा पुलिस द्वारा 9 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बनबसा में मामला पंजीकृत किया गया । जिस रविवार को पेशी करने के लिए न्यायालय चंपावत लाया जा रहा था जो रास्ते से ही पुलिस हिरासत से भाग गया ।
पुलिस द्वारा गणेश बोरा के संबंध में किसी प्रकार की सूचना मिलने पर इन नम्बरो पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है जिनमे 112, 9411112917, 9411112984 पर सूचना दी जा सकती है।