देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल 15 अगस्त को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर भराड़ीसैंण में पौधारोपण भी किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि यह पहला अवसर होगा, जब गैरसेंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद भराड़ीसेंण विधानसभा भवन में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी को हमेशा से ही भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।
अग्रवाल ने यह भी कहा कि इस दौरान वहां विधानसभा परिसर में पौधारोपण भी किया जाना है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण का ग्रीष्मकालीन राजधानी बनना सवा करोड़ उत्तराखंड वासियों की भावनाओं का सम्मान है। गैरसैंण उत्तराखंड की जनभावनाओं से जुड़ा है और प्रदेश के लोग इस फैसले का दिल से स्वागत कर रहे हैं।