देहरादून
कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहै हैं। पिछले कई दिनों से हरिद्वार में ही बढ़ते नज़र आ रहे हैं। बुधवार को ही 439 कोरोना संक्रमित चिन्हित हुए। हरिद्वार में ही सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से लोग चिंतित दिख रहे हैं। दो नंबर पर आये ऊधम सिंह नगर में 119 नए मामले पाए गए हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10886 पहुंच गया है।
उत्तराखंड में वर्तमान में 4020 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 6687 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 140 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। लगभग 10000 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी पेंडिंग है।
प्रदेश भर में जिलावार चिन्हित संक्रमित मरीज इस प्रकार रहे
देहरादून से 82, अल्मोड़ा 3, बागेश्वर 3, चमोली से 21, चम्पावत से 12, हरिद्वार से 139, नैनीताल में 28, पौड़ी गढ़वाल से 5, पिथौरागढ़ से 7, रुद्रप्रयाग से 3, टिहरी गढ़वाल से 17, ऊधम सिंह नगर से 119 चिन्हित हुए और उत्तरकाशी से कोई मरीज चिन्हित नही हुआ।