देहरादून/हरियाणा
बाल अधिकार आंदोलनों के वैश्विक नेता व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की अगुवाई में
‘लॉरिएट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन 2020″ का होगा आगाज़।
वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितम्बर को होगा । ऑनलाइन होने वाले इस सम्मेलन को 9 सितम्बर बुधवार की शाम 5:30 बजे शुरू किया जाएगा और 10 सितम्बर वीरवार की रात लगभग 10:30 बजे शुरू होगा।जिसमें,कोरोना महामारी की वजह से बच्चों पर मंडराते अंतर्राष्ट्रीय संकट और उसके व्यवहारिक समाधान विषय पर चर्चा होनी है।
कोविड संकट काल मे ,बच्चो के हितों की सुरक्षा के मुद्दे पर, 2020 का यह अब तक का सबसे बड़ा और व्यापक हस्तक्षेप होगा। जिसमे दुनिया भर के लाखों लोग प्रतिभाग करेंगे। पूरे सम्मेलन का संचालन केंद्र दिल्ली तय किया गया है।
सम्मेलन में बच्चों व विभिन्न क्षेत्रों के नोबेल पुरस्कार विजेताओ के अलावा विभिन्न देशों के सरकारों के प्रतिनिधि,UN एजेंसियां, मीडिया, स्पोर्ट्स व फ़िल्म जगत से प्रमुख वैश्विक नेता बच्चों के हक में एक साथ एक मंच से आवाज़ उठाएंगे।
नोबेल पुरस्कार विजेता और धर्मगुरु दलाई लामा, स्वीडन के प्रधानमंत्री, भारत की WCD मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, ईस्ट तिमोर के पूर्व राष्ट्रपति रामोस होरता , यूनेस्को प्रमुख समेत अन्य प्रमुख लीडर्स ने अपनी उपस्थिति की स्वीकृति दे दी है।
गौरतलब है कि इस संदर्भ में विगत मई माह में प्रसिद्ध मानवाधिकारवादी नेता कैरी केनेडी, ILO प्रमुख गाय राइडर, यूनेस्को प्रमुख रहीं इरीना बुकोवा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री गार्डन ब्राउन, पूर्व प्रधानमंत्री न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बुल्गारिया, आयरलैंड आदि देशो के राष्ट्राध्यक्ष रहे प्रमुख वैश्विक नेताओं एवं नोबेल पुरस्कार विजेताओं समेत 88 प्रमुख हस्तियों ने इस संदर्भ में संयुक्त बयान भी जारी किया था। ऐतिहासिक विश्व शिखर सम्मेलन में साक्षी बनने और हिस्सा लेने हेतु लिंक को ओपन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
https://www.eventbrite.com/e/fair-share-for-children-summit-registration-118055686737
वेबसाइट
https://laureatesandleaders.org/