देहरादून/ऋषिकेश
बाइक सवार युवक से पुलिस ने नटराज चोक के पास चेकिंग के दौरान पूछताछ की तो निकला 10 किलो 560 ग्राम गाँजा,युवक आशीष उर्फ मुरली (24)ने बताया कि वह बलिया जिले,(उत्तर प्रदेश)के गांव रसड़ा का रहने वाला है।
वही पर रायवाला पुलिस ने दो युवकों को स्मेक के साथ भी गिरफ्तार किया ये दोनों अभिषेक बहादुर छिददरवाला ओर अमन थापा नेपाली फार्म में रहते है।दोनों के पास से चेकिंग में 12 ग्राम स्मेक मिली। पुलिस को बताया कि हम दोनों नशे के आदि है।अपने शौक ओर नशा करने के लिए आसपास के साथ हीं रुड़की,हरिद्वार से सस्ते दामो में खरीदकर ऋषिकेष डोईवाला आदि क्षेत्रों के छात्रों और स्मेकियों को सप्लाई करते हैं।वही ऋषिकेष पुलिस ने आर्म्स एक्ट में अवैध चाकू के साथ शांति नगर ऋषिकेष के विजय जाटव (20) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।