देहरादून
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में बाल पुस्तकालय और वाचनालय की शुरुआत आगामी माह अगस्त, 2024 हो रही है।
यह बाल पुस्तकालय शुक्रवार और शनिवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। बाल पुस्तकालय व वाचनालय के लिए हम ‘पुस्तक भेंट अभियान’ की मेजबानी भी कर रहे हैं।
इस पहल का उद्देश्य पुस्तकालय के संग्रह को विविध प्रकार की बाल साहित्य की पुस्तकों से समृद्ध करना है जो बाल पाठकों को प्रेरित, शिक्षित करने के साथ उनका मनोरंजन भी कर सकें।
विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए उपयुक्त, नई अथवा आसानी से उपयोग की जाने वाली पुस्तकों के संदर्भ में,’पुस्तक भेंट अभियान’ में योगदान देने के लिए हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं।
आपकी यह उदार भेंट हमारे पुस्तकालय में आने वाले बच्चों में पढ़ने और सीखने की ललक को बढ़ावा देने का कार्य करेगी।