देहरादून
प्रदेश के शिक्षा विभाग से खास खबर है जिसके हिसाब से 21 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र अपने अभिभावकों की सहमति के उपरांत ही स्कूल आएंगे।जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नही भेजना चाहते उनपर स्कूल दबाव नही बनाएंगे।स्कूल आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ऑफलाइन व्यवस्था रहेगी। जबकि घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र पूर्व की भांति ही पढ़ाई जारी रख सकेंगे।ऐसे छात्रों के लिए ऑनलाइन ,वर्कशीट आदि की पूर्व की व्यवस्था जारी रखी जायेगी।फिलहाल पूर्व में जारी की गई कोविड 19 सुरक्षा की विस्तृत SOP ही मान्य रहेगी। प्राइमरी स्तर के बच्चों की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा उसके प्रावधान किए जायेंगें।
बताते चले कि 2 अगस्त से 6 से 12 वीं और 16 अगस्त से 6 से 8वीं तक कि पढ़ाई स्कूलों में शुरू हो चुकी है।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई मुलाकात में प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा हुई है जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी सैद्धांतिक सहमति स्कूलों को खोलने को लेकर दी। जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा अब गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।