उत्तराखण्ड में सोमवार से 10 वी,12 वीं की कक्षाएँ लगनी शुरू होंगी,तैयारियां पूरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में सोमवार से 10 वी,12 वीं की कक्षाएँ लगनी शुरू होंगी,तैयारियां पूरी

देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में 2 नवंबर यानी सोमवार से 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। स्कूल खोलने को लेकर विभाग के साथ ही स्कूलों ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा खंड शिक्षा और उप शिक्षा अधिकारियों को शासन की गाइड लाइन के हिसाब से पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा निदेशक ने कहा कि सभी स्कूलों ओर कक्षो को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। बच्चों का तापमान मापने के लिए थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। स्कूल प्रबंधन को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है वहां दो शिफ्ट में कक्षाएं चलाई जाए। विभाग की ओर से दावा किया गया है कि अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने में आपत्ति नहीं है। अब ये तो खुलने पर ही पता चलेगा कि वहीं स्कूलों की ओर से अभिभावकों को बताया जा रहा है कि स्कूल आने के दौरान उनके बच्चे किस तरह की सावधानी बरतें। बच्चों को मास्क पहनकर भेजा जाए साथ ही यदि संभव हो तो बच्चे को सैनिटाइजर लेकर स्कूल भेजें। सूबे में कोरोना काल के चलते बोर्ड के बच्चों के परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं इसीलिए दो नवंबर से स्कूल खुलने पर बच्चों के परीक्षा फार्म भी भरवाए जाने हैं। अशासकीय स्कूलों की ओर से स्कूल खोले जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले दिन 50 फीसदी बच्चों के स्कूल आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि स्कूलों की ओर से बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठाने सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। दूसरी ओर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था भी जारी रहनी ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.