देहरादून
उत्तराखण्ड में जारी रेड एलर्ट ओर लगातार बारिश के बीच औऱ बादल फटने की एक बड़ी खबर रदेश की राजधानी देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र से है जहाँ चकराता तहसील से बादल फटने की खबर मिली है।
जानकारी के अनुसार चकराता तहसील के बिजनु के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने से काफी तबाही हुई है। गुरुवार की सुबह बादल फटने से बिजनाड व कोल्हा गांव में कई मकान ध्वस्त होने से मुन्ना 32 वर्ष,काजल 13 वर्ष
और साक्षी 13 वर्ष बताई जा रही है। वहीं जानकारी मिल रही है कि कोल्हा गांव के तीन लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है।
वही सूचना पर चकराता से एसडीआरएफ व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गयी है ।
ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए एकव व्यक्ति विक्रम की बॉडी निकाल दी गई है
2 लड़किया अभी भी लापता है जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य एस डीआरएफ की टीम,पुलिस और ग्रामीणों द्वारा जारी है।