सीएम धामी ने अल्मोड़ा वनाग्नि की घटना में लापरवाही पर अफसर किए सस्पेंड,सीसीएफ कुमाऊं, चीफ केंजरवेटर नॉर्थ, डीएफओ अल्मोड़ा सस्पेंड

देहरादून/

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जंगल की आग की चपेट में आकर चार वनकर्मियों की मौत के मामले में सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है।

कुमाऊं के तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है।जिनमे दो IFS सस्पेंड किए गए हैं।

चीफ कंजरवेटर नॉर्थ कोको रोसे और डीएफओ अल्मोड़ा ध्रुव मर्तोलिया को निलंबित कर दिया है। वहीं, सीसीएफ पीके पात्रों कुमाऊं को अटैच किया है। सीएम धामी के निर्देश के बाद अब विभाग इनपर कार्रवाई करने जा रहा है।

वंही अब हटाये व सस्पेंड किये अधिकारियों के जगह अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया गया है, इस बाबत शासन से आदेश भी जारी हो गए हैं जिसको अभी काफी गोपनीय रखा गया है। शासकीय सूत्रों के अनुसार चीफ कुमाऊं का चार्ज मौजूदा कॉर्बेट डायरेक्टर धीरज पांडेय को दिया गया है वंही कंजरवेटर नार्थ का चार्ज मौजदा CF वेस्टर्न सर्किल विनय भार्गव को दिया गया है व DFO अल्मोड़ा (सिविल सोयम) का चार्ज हेम चंद गहतोड़ी (ACF) को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.