देहरादून
बन्नू दशहरा कमेटी द्वारा लगातार 75 साल से देहरादून के हृदयस्थल परेड ग्राउंड में रावण दहन का आयोजन होता रहा है।
रविवार को सीएम धामी को 76 वेँ दशहरा उत्सव मेँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी की ओर से प्रतिनिधिमंडल सादर आमंत्रण देने पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल ने सी एम को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 1946 में भारत पाक विभाजन से पूर्व देहरादून पहुंचे सेठ लक्ष्मण दास विरमानी ने परेड ग्राउंड में रावण दहन की शुरूआत की। जो लगातार बढ़ता चला गया और आज रावण की लंबाई 132 फीट तक पहुंच गई है। स्वर्गीय सेठ विरमानी के निधन के पश्चात उनके पुत्र हरीश विरमानी इस परंपरा को कायम रखे हुए हैं। दशहरा कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में संतोख सिंह नागपाल को कमेटी का अध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह नागपाल, ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली आदि उपस्थित थें।
इसी संदर्भ में रावण दहन स्थल परेड ग्राउंड पर कमेटी के सदस्यों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने मुआयना किया और तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया।
बताते चलें कि स्थानीय परेड ग्राउंड में 24 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव की तैयारी चल रही है। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा , ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ,दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह नागपाल, एसएसपी अजय सिंह,
सीओ अनिल जोशी, इंस्पेक्टर डालन वाला राजेश शाह सहित अनेक पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।