देहरादून
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थानों में बन रहे इको पार्क कनिरिक्षण कर अधिकारिओं को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क को इस प्रकार से बनाया जाए कि जिसमे हर उम्र के लोग आनंद प्राप्त कर सके,खास तौर बच्चों के मनोरंजन के लिए जरूर योजना बने। प्राकृतिक संसाधनों को बिना छेड़े हुए पार्क को डेवलप किया जाए ।
2.5 हेक्टेयर क्षेत्र में यह ईको पार्क वन विभाग द्वारा बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जाय। पार्क में नेचुरल ट्रैक, सोलर लाईट, फुलवारी, बैठने की व्यवस्थाओं आदि की पूरी व्यवस्था रहे ।
झाझरा में इस तरह का इको पार्क तैयार हो चुका है।जिसको देखने के लिए लोग उमड़ रहे है। जिसमे ट्रेक झरने हरियाली को समाहित किया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है। इस ईको पार्क के बनने से आस-पास के क्षेत्रों एवं पर्यटकों के लिए यह पार्क आकर्षण का केन्द्र बनेगा। राज्य में अनेक पर्यटक स्थल विकसित किये जा रहे हैं। जल, ऊर्जा, रोजगार से संबंधित राज्य में अनेक प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो दीर्घकालिक सोच पर आधारित है। इनका फायदा लोगों को लंबे समय तक मिलेगा।